फतेहपुर। जनपद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महिला समेत चार आरोपियों को दबोचा है। बदमाशों के पास से पुलिस ने रिवाल्वर समेत नकदी और जेवरात बरामद किया है। 1 जनवरी 2022 को गैंग के सरगना राजा व उनके अन्य साथियों ने फतेहपुर स्थित रिटायर टीचर के घर पर डाका डाला था। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद टीचर की हत्या कर दी थी। इसके अलावा इन्होंने कंडेक्टर के साथ भी लूटपाट की थी। एसपी राजेश कुमार ने बदमाशों को दबोचने के लिए खुद बागडोर अपने हाथों में ली। लगातार नजर बनाने के बाद गुरूवार को शातिर पुलिस के हत्थे लग गए। आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। इनके पास से बरामद रिवाल्वर बांदा जिले की है, जिसे चोरी किया गया था।
एसपी राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राधानगर में सेवानिवृत्त शिक्षक बलबीर सिंह की एक जनवरी की रात हत्या के बाद डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। कुछ दिन के बाद चांदमारी चौकी क्षेत्र में बस कंडक्टर के परिवार को मरणासन्न कर लूट की वारदात को इन्हीं आरोपियों ने अंजाम दिया था। सर्विलांस की मदद से चारों को सथरियांव रेलवे अंडरपास पर पकड़ा गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने टीचर के घर डैकैती मर्डर की बात कबूल कर ली है।
एसपी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी, हिस्ट्रीशीटर, शिवगोपाल उर्फ राजा, सुरेंद्र उर्फ कैदी भुर्जी, आनंद उर्फ बाबा और आनंद की पत्नी रूपा है। सभी बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। शिवगोपाल से रिवाल्वर और सुरेंद्र से तमंचा मिला है। एसपी ने बताया कि, शिवगोपाल गैंग का सरगना है। लूटा माल रूपा सर्राफों की दुकान में बेचकर आती है। आरोपियों के पास लूटी रकम में 27 हजार रुपये व दो लाख के जेवर बरामद किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि, चांदमारी चौकी क्षेत्र में बस कंडक्टर के घर की शिवगोपाल ने रैकी की थी। शिवगोपाल ई रिक्शा में बिंदकी से अनिल, आनंद उर्फ बाबा, सुरेंद्र को लेकर जयरामनगर आया। यहां तीनों ने शराब पी, समोसा व चाऊमीन खाया। उसके बाद राधानगर गए। वहां शराब पी और होटल में खाना खाया। चारों रात दो बजे घटना करने पहुंचे। बस कंडक्टर के घर में खुले शटर की बजाए छत से अनिल, सुरेंद्र गए थे। लूटपाट के बाद ई रिक्शा से बहुआ से जोनिहा पहुंचे। जोनिहा के पास माल का बंटवारा कर रहे थे। बंटवारे में उनके बीच विवाद हुआ। होमगार्ड को आते देखकर सभी मौके से चले गए। लूटा माल महिला ने दो सर्राफों को बेचा था।
अनिल को बिंदकी पुलिस ने 14 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उसे ग्रामीणों ने चोरी करते पकड़ा था। आरोपी ई रिक्शा चलाकर और मजदूरी कर रैकी करते थे। आनंद उर्फ बाबा राजगीर है। जेल में बंद अनिल मजदूरी करता है। सुरेंद्र कोई काम नहीं करता है। चांदमारी की घटना से पहले बस कंडक्टर की पत्नी शादी से शिवगोपाल के ई रिक्शा से लौट रही थी। तभी उसने बस कंडक्टर के घर रैकी की थी। शादी में जाने की वजह से कंडक्टर की पत्नी काफी जेवर पहने थी। राजगीर आनंद बाबा और अनिल ने एक घर बनाने के दौरान शिक्षक के घर रैकी की थी।
शिव गोपाल पर सदर कोतवाली में 2017 में दुष्कर्म, 2020 में औंग थाने में हत्या के प्रयास के दो मुकदमे, चोरी, 2020 में बिंदकी कोतवाली में दो चोरी के मुकदमे, बिंदकी में एक गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। शिवगोपाल के गैंग का अनिल सदस्य है। दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं। सुरेंद्र उर्फ कैदी पर बिंदकी में चोरी के दो मुकदमे, सदर कोतवाली 2011 में चोरी के प्रयास का मुकदमा है।