कानपुर। यूपी पुलिस के कारनामें आएदिन सोशल मीडिया के साथ अखबारों की सुर्खियों में पढ़ने को मिलते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है। यहां हेड कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें कांस्टेबल शराब पीकर उत्पात कर रहा है। स्थानीय लोगों के अलावा होमगार्ड ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन शराबी कांस्टेबल नहीं माना। जिससे गुस्साए लोगों ने उसे दबोच लिया और कोतवाली पुलिस के सिपुर्द कर दिया। आरोपित हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
गोविंद नगर थाने के रतनलाल नगर चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह मंगलवार देर रात सिविल लाइंस स्थित एक बिल्डिंग में घुस गया। लोगों ने शोर मचाया तो वह वेस्काट स्कूल के सामने स्थित चंद्रकांता हास्पिटल में घुस गया। आरोप है इस दौरान उसने हास्पिटल की महिला स्टाफ से अभद्रता कर दी। इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उसे उनके सिपुर्द कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार तिवारी उसे उर्सला अस्पताल लेकर गए और कांस्टेबल का मेडिकल करवाया। डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं, जिसकी जांच एसीपी गोविंदनगर विकास कुमार पांडेय करेंगे। एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया मामले में आरोपित हेड कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस की छवि खराब करने को लेकर कार्रवाई की गई है। फिलहाल जांच जारी है।
हेट कांस्टेबल जिस वक्त हंगामा कर रहा था, तभी बाइक से एक होमगार्ड आता है। होमगार्ड उसका हाथ पकड़ कर शांत कराने का प्रयास करता था, लेकिन कांस्टबेल से अपशब्द कहकर भगा देता है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही शराब पिए हुए थे। वह लोगों को अपशब्द कह रहा था। उसे चले जाने को कहा गया, पर उल्टा वह खाकी का रौब दिखाते हुए मारने पर उतारू हो गया। जिससे हमलोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।