कानपुर। यूपी एटीएस ने बीतेदिनों सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े आतंकवादी नदीम को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आतंकी ने अपने अन्य साथियों के बारे में एटीएस को जानकारी दी थी। जिसके बाद एटीएस और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर फतेहपुर जनपद से खूंखार टेररिस्ट हबीबुल को दबोचा था। गिरफ्तारी के बाद भी उसके चेहरे पर जरा भी सिकन नहीं थी और न ही अफसोस था। पूछताछ में वह बोला भारत में इस्लाम कायम करना मकसद है। उसी के लिए वह काम कर रहा है। जिहाद से ही जन्नत मिलेगी। इसके अजावा आतंकी बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश रच रहा था। इसके पास से एटीएस ने एक चाकू व मोबाइल से इस्लामिक कट्टरता संबंधी तमाम चीजें मिली हैं।
ऐसे पकड़ा गया आतंकी हबीबुज
यूपी एटीएस ने सहारनपुर से आतंकी नदीम को गिरफ्तार किया था। आतंकी नदीम जैशा-ए-मोहम्मद और टीटीपी से जुड़ा था। नदीम को बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को फिदायीन हमले के जरिए मारने का टॉस्क दिया गया था। एटीएस आतंकी के साथ पूछताछ की तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। साथ ही अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी। एनदीम से मिली जानकारी के बाद एटीएस ने आतंकी हबीबुल को दबोचने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। कमांडो के साथ टीम फतेहपुर पहुंची और आतंकवादी हबीबुल को दबोच लिया।
देश में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा
आतंकवादी ने एटीएस से पूछताछ के दौरान बताया है कि, वह भारत को इस्लामिक देश बनाने के लिए जंग लड़ रहा है। उसने बताया कि वह सबसे पहले सेल्फ मोटीवेट हुआ। उसको लगता है कि देश में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। इस तरह के तमाम वीडियो टेलीग्राम ग्रुप पर उसको पाकिस्तानी हैंडलर्स ने उपलब्ध कराए थे। यही नहीं वीडियो व ऑडियो कॉल पर भी वह इन हैंडलर्स से बातचीत करता था। तालिबानी आतंकी जिस क्रूरता से लोगों को मारते हैं, वह तरीका हबीबुल को पसंद है। उसका कहना है हर एक शख्स को इस्लाम अपनाना होगा। इस्लाम ही एक मात्र धर्म है, जो नहीं मानेगा उसको तालिबानी सजा दी जाएगी।
16 को रिमांड पर लेगी एटीएस
एटीएस ने अभी हबीबुल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 16 अगस्त को एटीएस उसको कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी। कोर्ट की अनुमति के बाद उसको एटीएस रिमांड पर लेगी। इसके साथ ही एटीएस अन्य संदिग्ध आतंकियों की तलाश भी कर रही है। सूत्र बता रहे हैं दोनों ने कई युवाओं को आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी है। इसके अलावा आतंकी के माता-पिता जो फतेहपुर में रहते हैं, उनका कहना है कि, बेटे से हमारे कोई संबंध नहीं है। जो देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है, ऐसे में उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।