बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

197 करोड़ रुपए व 23 किलो सोना घर पर रखने वाले कारोबारी के आए अच्छे दिन, 8 माह बाद जेल से बाहर निकले ‘धनकुबेर’ के चेहरे में इत्र की ‘खुशबू’ जस की तस बरकरार

कानपुर। डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने नामी इत्र कारोबारी पियूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित घर पर छापा मारकर करीब 197 करोड़ रुपए की नकदी और 12 किलो सोना बरामद किया था। डीजीजीआई की तहरीर के आधार पर काकादेव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कारोबारी को जेल भेज दिया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पियूष जैन को जमानत दे दी थी। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद गुरूवार को ‘धनकुबेर’ आठ माह के बाद जेल से बाहर आ गया। चेहरे पर उसके कोई टेंशन नहीं थी। चेहरे में मुस्कान और इत्र की खुशबू के साथ वह कार में सवार होकर अपने आवास लिए निकल गया।

कौन हैं पीयूष जैन
पीयूष जैन कन्नौज और कानपुर का एक बड़ा इत्र कारोबारी है। पीयूष का जन्म कन्नौज में हुआ था। पियूष का कानपुर के अलावा कन्नौज में भी एक घर है। जैन 40 से ज्यादा कंपनियों का मालिक है और चौंकाने वाली बात ये है कि इसकी दो कंपनियां मिडिल ईस्ट में भी मौजूद थीं। कन्नौज में जैन की इत्र फैक्ट्री के साथ ही कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप भी मौजूद हैं। पीयूष ने अपनी कंपनियों का हैडऑफिस मुंबई में बना रखे थे और यहीं से इसकी कंपनी का इत्र विदेशों में एक्सपोर्ट होता था। जांच में पता चला था कि, मुंबई में भी पीयूष का एक आलीशान आशियाना है।

करीब 36 घंटों तक चली थी छापेमारी
जैन के घर आयकर विभाग और डीजीजीआई की टीम ने छापेमारी की और ये कार्रवाई करीब 36 घंटों तक चली थी। इस दौरान अधिकारियों को करीब 197 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। हालात ये थे कि दीवारों, अलमारियों के साथ ही नोटों की गड्डियां बिस्तरों में भी भरी हुई थीं। इतने रुपयों को ले जाने के लिए अधिकारियों को भी अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ी और इसके लिए 80 बक्से मंगवाए गए थे। इतना ही जैन के कन्नौज वाले घर से करीब 23 किलो सोना बरामद हुआ था। इस मामले में डीजीजीआई अहमदाबाद और डीआरआई लखनऊ की ओर से दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। दोनों ही मामलों में उसको हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

कोर्ट ने रिहाई के दिए आदेश
डीजीजीआई के मामले में पिछले दिनों मिली जमानत के बाद स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने उसको 10-10 लाख की दो जमानतें दाखिल करने के निर्देश दिए थे। उसकी ओर से पत्नी व बेटे ने 10-10 लाख की एफडी दाखिल की थी। जिसकी सत्यापन रिपोर्ट बुधवार को आ गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने पीयूष की रिहाई के आदेश कर दिए थे। गुरूवार को जेल से बाहर आए पियूष जैन मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। कई कारें जेल के बाहर पहले से खड़ी थीं। पियूष जैसे ही बाहर आया, वैसे ही वह एक कार पर सवार होकर अपने घर की तरफ चला गया।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities