कानपुर। सोशल मीडिया में आएदिन यूजर्स नए-नए वीडियो शेयर करते हैं। जिसमें कुछ अच्छे तो कुछ समाज के लिए घातक होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक मुंह में सिगरेट और हाथ में पिस्टल लिए हुए दिख रहा है। बताया जा रहा है कि, युवक कानपुर में तैनात हेड कांस्टेबल का बेटा है। मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ‘बाहुबली’ की तलाश में जुट गई है।
चकेरी के कोयला नगर में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें मुंह में सिगरेट लगाए युवक पिस्टल लेकर उसमें मैग्जीन लगा रहा है और फिर सामने कैमरे की तरफ निशाना साध रहा है। वीडियो में दिख रहा युवक पीआरवी 420 में तैनात हेड कांस्टेबल का बेटा बताया जा रहा है। किसी ने मामले की शिकायत जनपद के आलाधिकारियों को वीडियो ट्वीट करके की है। इसमें शिकायकर्ता ने युवक को अपने सिपाही पिता की सर्विस रिवाल्वर लेकर वीडियो बनाने की जानकारी दी है।
ट्वीट में पुलिसकर्मी का बेटा होने कारण खुलेआम दबंगई करने और पुलिस द्वारा उसपर कार्रवाई नहीं करने की बात लिखी गई है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के बारे में जानकारी की जा रही है। वायरल वीडियो में पीआरवी 420 में तैनात हेड कांस्टेबल का बेटा बताया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।