लखीमपुरी खीरी। Gola Gokarannath Byelection Result Live लखीमपुरी खीरी जनपद की गोला विधानसभा सीट के लिए रविवार की सुबह मतगणना का कार्य शुरू हुआ। जहां बीजेपी कैंडीडेट ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 34 हजार 774 वोट से हराकर जीत दर्ज की है। बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी ने कहा कि, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां की जनता ने अखिलेश यादव के साइकिल की हवा निकाल दी है। रामपुर और मैनपुरी में भी कमल का फूल खिलने जा रहा है।
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना संपन्न हो गई है। बीजेपी ने इस सीट को बरकरार रखा है। यह सीट बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हो गई थी। इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा हिस्सा नहीं ले रही हैं, इसलिए सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और बीजेपी के अमन गिरि के बीच यहां पर सीधा मुकाबला रहा। बीजेपी को 34 हजार 774 वोट के अंतर से जीत मिली है। मतगणना को सुचारू रूप से चलाने के लिए 56 मतगणना अधिकारियों को तैनात किया गया है। चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। सपा ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने कई मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया है। चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की गई थी।
जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के खेमें मायूषी छाई है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि, ेलखीमपुर जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि को यहां की जनता जनार्दन भारी अंतर से विजयी बनाया है।एक बार फिर कमल खिला और साइकिल पंचर हुई। सपा का गुंडागर्दी का अंत समय है। बीजेपी का सुशासन, विकास, राम राज्य को जनता का आशीर्वाद है।
पिछले एक माह से चल रहे ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में बीजेपी के कई मंत्री और नेता क्षेत्र में लगातार कैंप किए रहे। वहीं सपा की तरफ से चुनाव प्रचार में कोई बड़ा चेहरा नहीं पहुंच सका। सपा ने जहां बीजेपी सरकार को महंगाई, रोजगार, गन्ना का बकाया भुगतान, आवारा पशु सहित स्थानीय मुद्दों पर घेरा तो, वहीं बीजेपी ने छोटी काशी कॉरिडोर, कानून व्यवस्था, गन्ना भुगतान कराने का वादा किया।
बीजेपी ने पांच बार के विधायक रहे दिवंगत अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरी को मैदान में उतारा तो वहीं सपा ने 2012 में सपा को गोला की पहली जीत दिलाने वाले पूर्व विधायक विनय तिवारी पर दांव लगाया है। इसके अलावा सर्वहारा विकास पार्टी से बलवीर कश्यप, निर्दलीय अमन भैया, अरविंद कुमार, प्रवेंद्र प्रताप सिंह, मंजू रावत सहित पांच अन्य उम्मीदवारों की भी किस्मत का आज फैसला होगा।
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव हुआ था। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार आठ प्रतिशत कम मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों की हत्या को लेकर अपना प्रमुख मुद्दा बनाया। लेकिन जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के काम पर भरोसा जताते हुए बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया।