बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

जानिए क्यों नहीं होगी मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं, इस वजह से हरिद्वार में होगा नेता जी का अस्थि विसर्जन, अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल भी होंगे मौजूद

इटावा। समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का बीतेदिनों गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। नेता जी के पार्थिक शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया और अखिलेश यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। बुघवार की सुबह अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर अखिलेश ने पिता की अस्थियां चुनीं और अब हरिद्वार में विसर्जन की तैयारी है। यह भी बताया जा रहा है कि नेताजी की तेरहवीं संस्कार नहीं होगा, बल्कि श्रद्धांजलि सभा महोत्सव पंडाल में होगी। जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। इसबीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा राजनेताओं का आने का सिलसिला जारी है। पूरी सैफई अभी भी शोक में डूबी है।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। नेता जी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास सैफई ग्राम लाया गया था। मंगलवार को सैफई गांव में परिवारिक भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया, पूर्व मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी थी। बुधवार की भोर अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे अखिलेश ने पिता की अस्थियां चुनीं। इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

आवास में शुद्धि संस्कार में अखिलेश समेत परिवार के सभी लोग शामिल हुए। प्रतीक यादव, भाई अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव, भतीजे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने सिर का मुंडन संस्कार कराया। अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव समेत परिवारी महिलाएं भी शुद्धि संस्कार में शामिल हुईं। फिलहाल पूरा परिवार अभी सैफई में है और महोत्सव पंडाल की तैयारियों में जुटा है।

पारिवार से जुड़े लोगों की मानें तो मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं का आयोजन नहीं किया जाएगा, बल्कि 11वें दिन हवन के बाद महोत्सव पंडाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं अखिलेश व परिवार के सदस्यों द्वारा अंत्येष्टि स्थल से चुनी गईं अस्थियों को एक कलश में एकत्र करके सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है। इन अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित किया जाएगा।

वहीं अंत्येष्टि वाली जगह को समतल कराया गया है, वहां पर समाधि स्थल बनाया जाएगा। इसके अलावा सैफई गांव में नेताजी की बड़ी मूर्ति लगाई जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि, नेता जी के चलते सैफई के पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में हुई। अब नेता जी हमारे बीच नहीं रहे, पर उनके बताए रास्ते पर सैफई ही नहीं बल्कि देश का युवा चलेगा। गांव के शिवरतन बताते हैं कि, हवन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। अखिलेश यादव की देखरेख में गांववाले सारे इंतजाम कर रहे हैं।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities