चंदौली। जनपद के कोदई गांव में देररात दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस पहुंची। बिकरू की तरह पहले से लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और हमला बोल दिया। वाहन को क्षतिग्रस्त करने के साथ पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसवालों को वाहन के जरिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में 23 नामजद समेत दर्जनभर से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने सोमवार की सुबह चार आरोपी गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है।
क्या है पूरा मामला
कोदई गांव में पिछले दिनों एक होमगार्ड की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतक होमगार्ड के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। रविवार देर रात मृत होमगार्ड का बेटा आरोपी के घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। वहीं, मामला बढ़ता देख दूसरे पक्ष ने डायल 112 पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला समझने में जुटी थी तभी ग्रामीण पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे और धक्का-मुक्की की।
एसएचओ की सख्ती से भड़के ग्रामीण
डायल 112 की सुचना पर कंदवा थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सख्ती करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से हुए हमले में एसएचओ कंदवा राजेश सरोज समेत करीब छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। भारी फोर्स के आलाधिकारी गांव में दाखिल हुए और घायल पुलिसकर्मियों को किसी तरह से बाहर निकाल कर अस्पताल भिलवाया। । मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
भागकर पुलिसवालों ने बचाई जान
स्थानीय लोगों के अनुसार, ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद सैयदराजा और धीना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा एसपी चंदौली भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल की बजाय गाजीपुर के जमानियां भेज दिया गया। एसपी के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट के जरिए कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।