औरैया। यूपी पुलिस की लापरवाही और काम के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन अब खाकीधारी आपस में ही लड़ रहे हैं और एक-दूसरे को मार रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दो सिपाही के बीच हाथापाई होती है। एक सिपाही अपने दूसरे साथी के गालों पर कंटाप जड़कर बाइक से भाग खड़ा होता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है और अफसरों ने भी मातहतों की अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया है। सीओ ने वीडियो में दिख रहे सिपाहियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
केतवाली क्षेत्र स्थित बाबपुरवा कस्बे के चौराहे पर पुलिस पिकेट के जवानों की ड्वूटी थी। शुक्रवार की रात दो पुलिस कर्मी कुर्सी पर बैठे हैं तो दूसरी ओर चार कांस्टेबलों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। कुछ देर बाद उनके बीच धक्का मुक्की शुरू हो जाती है। एक कांस्टेबल बाइक पर सवार होकर जाने लगा तो पीछे से आए दूसरे कांस्टेबल ने थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। इस बीच अन्य पुलिस कर्मी बीच-बचाव करने के लिए आ गए। बाइक सवार कांस्टेबल चला जाता है और अन्य दौड़ते हुए उसका पीछा करते हैं।
चौराहे समीप एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। चर्चा रही किसी तरह के लेनदेन में तालमेल न बैठने पर सिपाहियों में विवाद हुआ था। अजीतमल पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे सिपाहियों पर कार्रवाई करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह को निर्देश दिया है। पूरे मामले की तफ्तीश भी शुरू करा दी गई है।