जालौन। शहर के उमरार खेड़ा मोहल्ले में पत्नी ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। ‘हत्यारिन पत्नी’ ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद वह खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंची और बोली, ‘मैंने अपने पति का सिर धड़ से अगल कर दिया है। लाश घर पर पड़ी है, उसे लेकर आवो दरोगा जी’। महिला की बात सुन पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उरई के मोहल्ला उमरा खेड़ा में आरएनटी स्कूल के पीछे संदीप (32) अपनी पत्नी संध्या और आठ साल के बेटे नैतिक व दो साल की बेटी नैतिका के साथ रह रहा था। संदीश शराब का लती था। जिसको लेकर संदीप का अपनी पत्नी संध्या के साथ अक्सर झगड़ा होता था। संध्या के मायकेवाले कईबार आए और संदीप को शराब छोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं माना। जो कमाता वह शराब में उड़ा देता। इतना ही नहीं, शराबी पति, पत्नी संध्या के जेवरात को भी बेच डाला। इसी बात को लेकर रविवार की रात 11 बजे भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पति की पिटाई से पत्नी आगबबूला हो गइ और उसने कुल्हाड़ी उठाकर संदीप पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। संदीप लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई, इसके बाद वह भी घर से निकल गई।
आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने संध्या की तलाश शुरू की लेकिन कुछ ही देर में वो खुद ही कोतवाली पहुंच गई। उसने अपने बारे में बताया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि, रात में संध्या खुद ही खून से सनी कुल्हाड़ी को लेकर कोतवाली पहुंची और वारदात की बात बताई। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से बेटा नैतिक व बेटी नैतिका गुमसुम हैं और मोहल्ले के लोग भी सन्न हैं।
पूछताछ में संध्या ने पुलिस को बताया कि पति के रोज रोज की नशेबाजी और झगड़े से आजिज आ गई थी और अचानक उसे गुस्सा आ गया और उसने पति को कुल्हाड़ी मार दी। इसके बाद वह घर से निकल गई। सीओ सिटी विजय आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पड़ोसियों ने पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होने की जानकारी दी है। रविवार रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार राठौर का कहना है कि महिला से पूछताछ की जा रही है।