लखनऊ। सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय की आपत्तिजनक तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें वह दो अलग-अलग लड़कियों के साथ नजर आ रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय खेल अधिकारी ने संगठन से आख्या तलब की है। इसके साथ ही लखनऊ के डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा गया है।
यूपी ओलंपिक संघ के सचिव की महिलाओं के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने के बाद कार्यालय क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने बड़ा कदम उठाया है। कार्यालय की तरफ से लखनऊ के डीएम को पत्र लिखा गया है। पत्र के जरिए डीएम को जानकारी दी गई है कि, विकास यादव से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडे केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में निवास करते हैं। उनके बगल में ही बालिकाओं का छात्रावास है। वायरल फोटो में अन्य आनंदेश्वर पांडे आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की छवि खराब हो रही है।
कार्यालय की तरफ से डीएम को लिखे पत्र में आगे बताया गया है कि, उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि सचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उक्त के संबंध में आख्या मांगी गई है। आख्या प्राप्त होते ही इस कार्यालय द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त प्रकरण आइजीआरएस पोर्टल से विलोपित करने का कष्ट करें। पत्र मिलने पर लखनऊ प्रशासन भी हरकत में आ गया है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही ओलंपिक संगठन के सचिव पर बड़ी कार्रवाई शासन-प्रशासन की तरफ से हो सकती है।
डॉक्टर आनन्देश्वर पाण्डेय को गुजरात में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स) के लिए भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित राष्ट्रीय खेल-2022 समन्वय समिति (कोआर्डिनेशन कमेटी) का चेयरमैन बनाया गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में रॉयल कैफै हजरतगंज में डॉक्टर आनन्देश्वर पाण्डेय को उत्तर प्रदेश खेल संघ ने सम्मानित किया था। अब तस्वीरें आने के बाद उनकी तरफ से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया।
भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने इसी साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए थे। तस्वीरें आने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि, सरकार को तत्काल आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं एक महिला यूजर्स ने लिखा कि ऐसे लोगों की जगह घर के बजाए जेल में होनी चाहिए।