सहारनपुर। प्रदेश के सीएम योगी आदित्सनाथ और उनकी पुलिस माफिया, अपराधियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए हुए है। माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी की जमीन और घर की कुर्की के बाद सहारनपुर पुलिस भी फुल एक्शन में हैं। दुष्कर्म समेत कई मामलों में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके बहनोई दिलशाद पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के घर पर रविवार को गैर जमानती वारंट चस्पा कर दिए।
सहारनपुर में बोलती थी तूती
पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की सहारनपुर में तूती बोलती थी। बसपा सरकार में इस परिवार की हनक ऐसी थी कि ये लोग जो चाहते थे वो करते थे। इनके लिए कोई कायदा कानून नहीं होता था। यही लोग तय करते थे यहां कौन डीएम-एसएसपी रहेगा। योगी सरकार आने के बाद खनन माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसा। घर-कोठी पर बुलडोजर चला तो वहीं सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई। आरोपी के तीन बेटे भी जेल जा चुके हैं। साथ ही पुलिस ने पूर्व एमएलसी के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोर्ट का नोटिस चस्पा
हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर मिर्जापुर पुलिस रविवार को क्षेत्र में पहुंची और यहा खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके बहनोई दिलशाद के मकानों पर कोर्ट का नोटिस चस्पा कर दिए। कार्रवाई के दौरान सीओ बेहट मनीष चंद्र ने अनाउंसमेंट कर कहा कि यदि सात दिनों में हाजी इकबाल और उसका बहनोई कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट के आदेश पर उनके मकानों की कुर्की की जाएगी। इस दौरान भारी पुलिस-बल मौजूद रहा।
इस मामले पर जारी किया वारंट
किशोरी से दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मामले में हाजी इकबाल को हाईकोर्ट इलाहाबाद से राहत नहीं मिली थी। उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर स्थानीय न्यायालय ने इन मामलों में 4 अगस्त को हाजी इकबाल और उसके बहनोई दिलशाद के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने दोनों के मकान पर एनबीडब्ल्यू के नोटिस चस्पा किए।
128 करोड़ की 174 संपत्तियां की जब्त
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि मिर्जापुर पोल निवासी खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला पर कई मामले दर्ज हैं। वह काफी समय से फरार चल रहा है। हिस्ट्रीशीटर हाजी इकबाल पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है। जिसके आधार पर उसकी 128 करोड़ की 174 संपत्तियां भी जब्त की गई है।
गैर जमानती वारंट जारी किए
एसएसपी ने बताया कि महिला थाना पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी पर न्यायालय ने हाजी इकबाल उर्फ बाला और उसके बहनोई दिलशाद के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। एसएसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष ऑपरेशन ग्रुप व पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे।