बांदा। जमीन के चंद टुकड़े को लेकर जेठ राक्षस बन गया और अपने भाई की पत्नी पर जुल्म ढाए। आरोपी ने बेटें के साथ मिलकर पहले पीड़िता की बेरहमी से पिटाई की। जब उसका इससे भी दिल नहीं भरा तो दरिंदे ने उसके प्राईवेट पार्ट पर मिर्ची डाला दी। किसी तरह से जेठ के चंगुल से छूटकर महिला थाने पहुंची और पुलिस को दर्दभरी कहानी बयाई। पुलिस ने खानापूर्ति के नाम पर एफआईआर दर्ज कर महिला को घर भेज दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर महिला कईबार पुलिस के पास गई, पर एक्शन नहीं हुआ। इसीबीच मारपीट का मीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद आलाधिकारी जागे और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बांदा के तिंदवारी गांव में एक महिला के साथ उसके जेठ व भतीजे ने जमकर मारपीट की। पीड़िता जान बचाकर पुलिस के पास पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि जमीन के लिए उसके जेठ व भतीजे ने उसे खूब मारा पीटा। यहां तक की उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर भी डाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। जिसको लेकर महिला कईबार थाने गई। पीड़िता के मुताबिक, उसके साथ 25 जुलाई को हैवानियम की गई। इसीबीच किसी ने वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद के चलते उसके घर में कुछ लोग आ धमके। भतीजा और जेठ ने उसके साथ खूब मारपीट की। उसके बाल खींचे। जेठ ने उसके साथ अश्लील हरकत की। महिला की मानें तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डाल दिया। इसके बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर घुमाया। इस मामले पर सीओ सदर एके पांडेय का कहना है कि थाना तिंदवारी क्षेत्र में महिला के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है.। 25 जुलाई की ये घटना है। घटना का संज्ञान लेकर वादी की तहरीर पर मुकदमा कायम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।