लखनऊ। वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी के नेता तंज कसने के साथ ही बयानबाजी कर गांधी परिवार पर जुबानी हमला कर रहे हैं। कानपुर के दौरे से आने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, कुछ समय बाद वो दिन भी आएगा जब कांग्रेस में सिर्फ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ही रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक बहुत सारे लोग कांग्रेस छोड़ चुके हैं और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।
यूपी में सभी दलों का सफाया तय
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा बीजेपी के अंदर लोकतंत्र है। यहां पर एक छोटा कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा प्रघानमंत्री बन सकमा है। लेकिन कांग्रेय में सिर्फ एक ही परिवार का मुखिया पड़े पदों पर बैठता है। आने वाले समय में कांग्रेस में सिर्फ तीन लोग ही बचेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। बीजेपी एक कैडरयुक्त दल है और इसी के चलते हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी से कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों का सफाया होना तय हैं।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गौ पूजन किया
कानपुर के महाराजपुर के किशनपुर जाना गांव स्थित कान्हा गौशाला में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गौ पूजन किया। फिर उन्होंने गो वंश से निर्मित उत्पादों के स्टॉल से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने इसे और बेहतर करने के सुझाव दिए। इसके बाद पीपल का पौधा रोपित किया। फिर गौशाला का निरीक्षण किया। इसके साथ गांव के लोगों से गौ वंश के गोबर की खरीद की रूपरेखा बनाने को कहा। निरीक्षण से वह संतुष्ट दिखे। डिप्टी सीएम आज कानपुर में रूकेंगे और जनपद की विकास योजनाओं को लेकर आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की नब्ज भी टटोलेंगे।
गुलाब नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस
बता दें, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वह जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा थे। उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके व्यवहार को बचकाना कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल वरिष्ठ नेताओं से सलाह नहीं लेते हैं और पार्टी के ज्यादातर फैसले गार्ड व पीए लेते हैं। जिसको लेकर बीजेपी के नेता कांग्रेस पर लगातार बयान देने के साथ चुटकी भी ले रहे हैं।