बड़ी ख़बरें
Chandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..Asian Games: पंजाब की बेटियों ने चीन में बढ़ाया तिरंगे का मान, शूटिंग गेम्स में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्डPunjab: पंजाब में हथियार तस्करी पर सख्त CM भगवंत मान, बोले, ‘पाकिस्तान से ज्यादा तो..कानपुर के चौबेपुर में एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से संबंध बनाने से किया इंकार तो प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट कर किया लहूलुहान !Raghav Chaddha Weds Parineeti Chopra: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें तस्वीर आईं सामने, दोनों के बीच में दिखाई दी गजब की केमिस्ट्रीRaipur: 188 पदों के लिए व्यापमं से हुई परीक्षा, हाथी के पुल्लिंग के लेकर गोदना के फूल तक ऐसे पूछे गए अजीबो-गरीब सवालChattisgarh Tiger: छत्तीसगढ़ में अब बचे हैं सिर्फ 17 टाइगर, अचानकमार में 2 मादा और 1 नर टाइगर की जरूरत, कहां से लाएगी सरकार

आजमगढ़ के सूरज और मोमिन की LOVE STORY 2022 हुई सक्सेसफुल, मांग में सिंदूर भरने के बाद ‘हीर-रांझा’ को सता रहा मौत का डर

आजमगढ़। कहा जाता है कि, प्यार इस धरती का अनमोल रत्न है। ये जाति-मजहब नहीं देखता। अगर एकबार दिल मिल जाए तो मंजिल तक पहुंचने के लिए प्रेमी-प्रेमिका कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक दिललगी का मामला आजमगढ़ में सामने आया है। यहां युवक एक मुस्लिम लड़की को दिन दे बैठा। दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी तो आखिर में शादी तक पहुंच गई। दोनों ने मंदिर में हिन्दू-रीति रिवाज से सात फेरे लिए। अब मुस्लिम लड़की का हिंदू प्रेमी से शादी करना समाज में धर्म के कुछ ठेकेदारों को चुभने लगा है। दोनों को अपनी मौत का डर सता रहा है। जिसकी वजह से वे अब जल्द ही यूपी छोड़कर जाने की तैयारी में हैं।

2 साल पहले आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव में रहने वाले सूरज को हैदरपुर खास गांव की मोमिन खातून नाम की एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो गया। दो साल में ये दोनों लगातार मिलते रहे। धर्म दोनों के शादी के बीच की सबसे बड़ी बाधा थी। धर्म को लेकर काभी विवाद के बाद सूरज और मोमनि ने 13 जुलाई को अतरौलिया के सम्मो माता मंदिर परिसर में हदिं रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली। शादी में मोमिन लाल रंग की साड़ी पहने दिख रही थीं, जबकि सूरज भी कुछ इसी तरह का शर्ट पहने दिखते हैं। शादी में युवक के परिजन शामील रहें और दोनों को खुशमय जीवन जीने का आर्शीवाद दिया था।

सूरज के मुताबिक, शादी के पक्ष में मेरे परिवारवाले हमारे साथ थे, जबकि लड़की के घरवालों को धर्म के कारण ऐतराज था। सूरज ने बताया, लड़की के परिवालों मुझ पर दबाव बनाया कि वे इस्लाम धर्म को अपनाए, तभी हम शादी को राजी होंगे। सूरज के मुताबिक, मोमिन ने अपने परिवारवालों के विपरीत फैसला किया। उसने खुद अपना धर्म परिवर्तन किया और मेरे साथ सात फेरे लिए। मोमिन के धर्म परिर्तन करके शादी करने के कारण कई मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए। जिसके चलते हमारी जान को खतरा है। वह लोग हमें मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

शादी के बाद से ही मोमिन और सूरज अपने घर में कैद हैं। माना जा रहा है कि सम्मो माता मंदिर में धर्म बदलकर कर शादी करने वालीं मुस्लिम युवती मोमिन खातून बड़ा फैसला लेने वाली हैं। हिंदू धर्म अपनाने के बाद मोमिन ऊर्फ मीना और उनके पति सूरज बहुत जल्द यूपी छोड़कर गैर प्रांत में शिफ्ट करने की तैयारी में हैं। सूत्र बताते हैं कि नव दंपति बहुत जल्द आजमगढ़ में कोर्ट मैरिज करने के बाद किसी दूसरे राज्य में चले जाएंगे। विहिप के नेता ने कहा कि, दोनों आजमगढ़ में ही रहेंगे। पुलिस के साथ हम उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि, फिलहाल पुलिस ने दोनों को सुरक्षा मुहैया करा दी है।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities