उत्तराखंड की जनता ने मतदान पूरे जोश के कर दिखाया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुये हैं जिनमें महिलाओं ने सबसे अधिक वोटिंग की है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 4.60 फसदी थी। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 65.37 प्रतिशत वोटिंग हुई, जिसमें महिलाओं ने 67.20 प्रतिशत मतदान किया। जबकि पुरुषों ने 62.60 प्रतिशत मतदान किया।
वहीं 81,72,173 सामान्य और 94,471 सेवा मतदाता थे। सामान्य मतदाताओं में से कुल 53,42,462 मतदाताओं ने वोट ड़ाले, जो कुल मतदाताओं का 65.37 फीसदी है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की मुकाबले इस बार 0.19 प्रतिशत कम मतदान हुआ। वर्ष 2017 में 65.56 फीसदी मतदान हुआ था, तब महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.72 और पुरुषों का 61.11 प्रतिशत था।
विधानसभा चुनाव में चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं में महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर वोट ड़ाले। तीनों विधानसभाओं में वोटिंग के दौरान महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी आगे रहीं। चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं में महिला मतदाता संख्या में पुरुष मतदाताओं से कम हैं, लेकिन मतदान में महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले अधिक उत्साहित दिखाई दिये।