देहरादून। देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत उत्तराखंड के युवाओं को भी उत्साहित देखा गया। मंगलवार को सीएम पुष्कर धामी ने देहरादून के गांधी पार्क में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई और रैली को रवाना किया। आपको बता दें कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर मुम्बई से अगस्त क्रांति आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इस आंदोलन ने देश की स्वाधीनता के रास्ते खोल दिये और 15 अगस्त सन् 1947 को हिन्दुस्तान स्वतंत्र हुआ।
युवाओं का दिखा जोश
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान यहां 20 लाख परिवारों तक पहुंचेगा। लोगों में जोश है। आज़ादी का आंदोलन या दूसरे आंदोलन हों, यहां के लोगों ने हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में देशभर में स्वाधीनता दिवस को बड़े महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में 09 अगस्त को प्रदेशभर के विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि देहरादून में आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने किया। इस यात्रा को विद्यालयी शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।