Sid-kiara: बॉलीवुड स्टार (bollywood stars) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara advadi) ने बीते सात फरवरी को जेसलमेर के सूर्यगढ पैलेस में शादी के बंधन में बंद गए थे। शादी के बाद न्यूली कपल का यह पहला वैलेंटाइंस डे है। इस लिए दोनों के लिए खास है। सिड-कियारा इस वैलेंटाइंस डे (Valentines day) को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। सिड-कियारा सोशल मीडिया पर शादी और रिसेप्शन को फोटो को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
सिड-कियारा ने वैलेंटाइंस डे के मौके पर सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। पोस्ट की गईं तस्वीरें मेंहदी सेरेमनी के बाद की हैं। पोस्ट की गईं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कियारा के हाथों में मेंहदी लगी हुई है।
सिड-कियारा का दिखा शानदार लुक
कियारा ने व्हाइट कलर का लंहगा पहन रखा है। उसमें गोल्डन कलर का वर्क किया गया है। गले में नेकलेस पहन रखा है। सिड ने यलो कलर का कुर्ता-पैजामा पहना है। कपल ने चार तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। तस्वीरों में कियारा सिड को हग कर प्यार जता रही हैं।
फैंस लुटा रहे प्यार
कियारा ने कैप्शन में लिखा है कि प्यार का रंग चढ़ा है। आगे उन्होने रेड इमोजी बनाया है। उनके फैंस लिख रहे हैं कि कितने प्यारे लग रहे हैं दोनों। सिड कियारा की तस्वीरों को लेकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
7 फरवरी को हुई थी शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। इसके बाद कपल ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी।वहीं उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान भरी, और कल रात, 12 फरवरी को यहां एक भव्य शादी का रिसेप्शन आयोजित किया।