Team India: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 166 रनों की आतिशी पारी खेल कर कई रेकॉड अपने नाम कर लिए है। शुभमन गिल (Shubman Gill) के 116 और विराट कोहली के 166 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 390 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 22 ओवरों में 73 रन बनाकर आलआउट हो गई।
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 283 रन बनाए थे। कोहली को मैच ऑफ द् मैच और मैन ऑर द् सीरीज चुना गया है। विराट कोहली ने 110 गेंदो में आठ छक्के और 13 चौकों की मदद से 166 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट कोहली का यह 74वां अंतराष्ट्रीय शतक था, और एकदिवसीय मैचों में 46वां शतक था।
सर्वाधिक रन बनाने वाले बने पांचवे बल्लेबाज
विराट ने 166 रनों की पारी खेल कर सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली के वनडे मैचों में 12,754 रन हैं, महेला जयवर्धने के 12,650 हैं। विराट कोहली से आगे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर के वनडे मैचों में 18,426 रन है, श्रीलंका के संगकारा के 14,234 रन हैं, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग 13,704 रन हैं। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के 13,430 रन हैं।