कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में मिली सीरीज हार के बाद यह बड़ा फैसला लिया है। विराट कोहली ने ट्विटर पर एक संदेश जारी कर इसका घोषणा की है।
विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा कि पिछले सात साल से लगातार पूरी मेहनत और टीम को हमेशा जीत दिलाने की कोशिश रही। मैंने अपना काम पूरी सच्चाई और विश्वास के साथ किया और कोई भी कमी नहीं छोड़ी। लेकिन हर काम का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को छोड़ने का यही सही समय था।