पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं, लेकिन हिमाचल की पहाड़ियों में हो रही तेज बारिश के बाद घग्गर नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। हरियाणा के पंचकूला जिले में घग्गर में पानी बढ़ गया है। पंचकूला से निकलने के बाद घग्गर मोहाली के रास्ते पंजाब में दाखिल होती है और उसके बाद पटियाला, संगरूर, मानसा जिलों से गुजरती है।
पंचकूला में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद इससे लगते पटियाला, मानसा और दूसरे जिलों के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेस्क्यू टीमों के अलावा संबंधित जिलों का प्रशासन तैयारी में जुट गया है, ताकि हालात पहले की तरह न बन जाएं..
उधर हिमाचल में हो रही भारी बरसात के बाद सतलुज और दूसरी नदियों में पानी बढ़ जाने के कारण भाखड़ा डैम का वॉटर लेवल 1651 फीट के पार पहुंच गया है। भाखड़ा डैम का डेंजर लेवल 1680 फीट है और अभी जलस्तर उससे 29 फीट नीचे है। हालांकि डैम का वाटर लेवल फ्लड गेट के लेवल से 6 फीट अधिक हो चुका है।
वहीं, भाखड़ा से नीचे सतलुज दरिया की डाउनस्ट्रीम में बने नंगल डैम का जलस्तर शनिवार को 1151 फीट पर पहुंच गया और यह डेंजर लेवल से सिर्फ 3 फीट नीचे है। अगर आज हिमाचल में हो रही भारी बारिश के बाद पानी की आवक बढ़ने की सूरत में भाखड़ा डैम से अधिक पानी रिलीज किया गया तो नंगल डैम का वाटर लेवल डेंजर लेवल को छू सकता है।
इसी वजह से नंगल के SDM ने अलर्ट जारी किया है कि अगर भाखड़ा डैम से अधिक पानी छोड़ा गया तो निचले एरिया में सतलुज दरिया के आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
उधर शनिवार को फिरोजपुर में सतलुज दरिया पर बना एक धुस्सी बांध टूट गया। इसके बाद पानी आसपास के इलाकों में फैलना शुरू हो गया। वहीं, सरदूलगढ़ के अंतर्गत आते दो स्कूल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेहरा खुर्द व सरकारी एलिमेंट्री स्कूल खेहरा खुर्द में 24 जुलाई तक छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं।
पंजाब में आज फिर अच्छी बारिश होने के आसार
इसी बीच मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में दोबारा से यलो अलर्ट जारी कर दिया है। दोपहर 1 बजे तक पटियाला, SAS नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, SBS नगर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला में अलर्ट जारी किया है। वहीं आज हिमाचल में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। कुल्लू-मंडी व शिमला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
तूफान आने का अलर्ट भी जारी हुआ
मौसम विभाग के अलर्ट के चलते रावी, ब्यास, सतलुज और घग्गर के आसपास के इलाकों में संबंधित जिलों की टीमें नजर रखे हुए हैं। मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 22 से 24 जुलाई तक राज्य के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। तूफान आने का अलर्ट भी जारी किया गया, जिसके चलते शहरों और इलाकों में जलभराव हो सकता है।
7 गांवों से निकाले जा रहे लोग
वहीं गुरदासपुर से कटे 7 गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रावी में जलस्तर अभी सामान्य है, जिसके चलते रावी के आसपास मिट्टी की बोरियां भरी जा रही हैं, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत काबू पाया जा सके। गुरदासपुर से कट चुके घनिकेबेट एरिया में जिला प्रशासन के साथ-साथ आर्मी को भी अलर्ट पर रखा गया है। रावी के पार से लोगों को निकाला जा रहा है, वहीं सेहत विभाग की टीमें भी रावी पार भेजी गई हैं।