उत्तर भारत में कड़ाके ठंड से पड़ रही है। शीत लहर की वजह से आम जनजीवन के साथ ही पशु-पक्षियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में घना कोहरा है। इन राज्यों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट गई है। ठंड की वजह से जिंदगी थम सी गई है। यदि पिछले दो दिनों की बात की जाए तो, विजिबिलिटी घटकर 10 से 20 मीटर की बीच रह गई है।
वहीं बाहरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश के मनाली में अटल टनल के दक्षिणी हिस्से में भीषण बर्फबारी हुई है। इसके कारण मैदानी इलाकों में भी तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सोमवार को लगातार पांचवां शीतलहर का दिन दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
दिल्ली में यह पिछले एक दशक में जनवरी की सबसे लंबी शीतलहर है। इससे पहले राजधानी में पिछली बार जनवरी 2013 में इस तरह की ठंड पड़ी थी। राजधानी दिल्ली इस वक्त शीतलहर और कोहरे के आगोश में है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 11 से 13 जनवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है। जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है।
यूपी के ये जिले हैं शीत लहर की चपेट में
सोमवार की दोपहर में मौसम विभाग ने 19 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार की सुबह तक विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की थी। ये 19 जिले-मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया। शेष अन्य जिलों में अभी कोहरे और गलन को लेकर येलो व ऑरेन्ज अलर्ट बरकरार है।
कुशीनगर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया
रेड अलर्ट वाले जिलों में कुशीनगर भी शामिल है। यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच रहा। इनमें इटावा 3 डिग्री पर कांपा। जबकि अयोध्या, कानपुर, मुजफ्फरनगर में पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गोरखपुर, बरेली, फुर्सतगंज में अधिकतम पारा 12.8 डिग्री रहा मेरठ में 15 डिग्री, वाराणसी-गोरखपुर, गाजियाबाद में 14.1 डिग्री रहा अधिकतम पारा। झांसी में 26 डिग्री तक पहुंच गया था दिन का पारा।
फ्लाइटें डायवर्ट, उड़ानें लेट, ट्रेनों की लेटलतीफी
कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने पर अमौसी के साथ प्रयागराज व वाराणसी एयरपोर्ट की फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया। वाराणसी की एक व प्रयागराज की उड़ानें लखनऊ डायवर्ट की गईं। वहीं लखनऊ से तीन उड़ानों को निरस्त करना पड़ा। ट्रेनें भी घंटों देरी से स्टेशनों पर पहुंची, जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।