दिल्लीः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार सुबह महापुरूषों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के समाधी स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समाधी स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद सर्दी के मौसम में दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया। बीजेपी के प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए, इसे दिखावा करार दिया है।
पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है कि एक तरफ राहुल श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पर जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेता अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। यह दिखाता है कि आपके अंदर कितना जहर है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि वाजपेयी ईमानदारी की प्रतिमूर्ति और शांति के दूत थे। जबकि राहुल गांधी भारत को बदनाम करने और नफरत फैलाने में शामिल हैं।
भाटिया ने एक ट्वीट में कहा, अटल जी देश की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे। राहुल गांधी का ’सदैव अटल’ पर जाना दिखावा है। उन्होंने आगे कहा, सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी उनके दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं। भारत को बदनाम करना, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने के साथ राहुल गांधी सिर्फ नफरत फैला रहे हैं।
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी भारत जोड़ने में लगे हैं और सभी समुदाय को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री रहे हैं, इसलिए उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. हालांकि, सियासी गलियारों में 2 वजहों की खासा चर्चा है