मोबाइल में गेम खेलने की लत बच्चों पर इस कदर हावी होती जा रही है कि अब वो रोकने से भी नहीं रुक रहे. गुजरात के वलसाड़ एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां 14 साल के एक बच्चे को मोबाइल पर फ्री फायर खेलने की ऐसी लत लगी कि जब घर वालों ने उसे गेम खेलने से रोका तो वो घर छोड़कर चला गया।
बच्चे के घर छोड़कर जाने से माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इसी बीच बच्चे के माता पिता के पास 700 किलोमीटर दूर राजस्थान के पाली से फोन आया. फोन पर उनको जानकारी मिली की उनका बच्चा पाली में है. दरअसल, पाली में रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर ने बच्चे को भटकते हुए देखा और अपने साथ ले आए. प्यार से पूछने पर उसने सारी कहानी बताई।
बच्चे ने घर से भागने से पहले एक लेटर भी छोड़ा जिसमें उसने लिखा कि ‘मैं घर छोड़ के जा रहा हूं। मुझे ढूंढना नहीं। मैं घर से 1 हजार रुपए लेकर जा रहा हूं। सॉरी मम्मी, पापा, दीदी और भाई। मुझे जाना होगा. क्योंकि तुम लोग मुझे फ्री फायर गेम नहीं खेलने देते। मेरी सुनते भी नहीं। इसलिए मैं घर छोड़ रहा हूं। मां तू रोना नहीं, मैं बहुत अच्छे से रहूंगा। मां तेरी बहुत याद आएगी। मां, पापा को बता देना मैं जा रहा हूं। SORRY…’