उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)को मुस्लिम विरोधी कहने वालों के लिए यह कहानी किसी आईने से कम नहीं है प्रयागराज (Prayagraj) की एक लड़की ने योगी (Yogi) से लगाई गुहार तो मिंटो में हरकत में आई सरकार …
बेहद ही सख्त दिखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM YOGI ADITYANATH ) अंदर से कितने नरम दिल हैं उसकी एक बालगी आज एक बार फिर देखने को मिली ,
प्रयागराज की रहने वाली नुकूश फातिमा(NUKUSH FATIMA) की 7 दिसंबर को निकाह है , धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी का निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है। 7 दिसंबर को उनके घर बरात आएगी। लेकिन, उनके घर से लगी करीब 200 मीटर सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त थी कि उस पर पैदल भी चल पाना मुश्किल था। साथ ही उनके घर के पास गंदगी का अंबार लगा था सड़क की ऐसी हालत थी की कोई एक मिनट वहां खड़ा भी नहीं रह सकता था परिवार ने बेटी के निकाह से पहले सड़क बनवाने की गुहार जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम तक सबसे की लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और तो और सड़क बनना तो दूर की बात उस सड़क से गंदगी का अंबार हटाने को भी कोई तैयार नहीं था। ऐसे में बेटी नुकुश को चिंता सता रही थी कि इस टूटी सड़क पर बरात आएगी कैसे।
इस पूरी खबर का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
गंदगी की वजह से डेंगू के संक्रमण का भी खौफ सता रहा था। तभी इस पर नकुश ने सीएम के ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई ।
नुकुश फातिमा ने लिखा
माननीय मुख्यमंत्री जी 7 दिसंबर को मेरी शादी है जिसमें आप भी सादर आमंत्रित हैं कृपा करके मेरे मोहल्ले की सड़क बनवा दीजिए जिसमें आपको और मेरे मेहमानों को आने में कोई असुविधा ना हो
आपकी बेटी नुकूश
सीएम के टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री कार्यालय (CM OFFICE)एक्टिव हो गया सीएम योगी ने प्रयागराज के डीएम को निर्देश दिया कि तत्काल इस सड़क को बनवाया जाए ट्वीट के बाद नगर निगम (NAGAR NIGAM ) ने आनन-फानन में टेंडर निकाल कर नुकुश के घर जाने वाली खराब सड़क को बनवाना शुरू कर दिया है। निकाह से पहले सड़क की मरम्मत होने और गंदगी की सफाई कराए जाने से नुकुस का परिवार खुशी से झूमने लगा है।
निकाह से पहले नसरत अब फातिमा के घर की सड़क बनकर तैयार हो गई है बल्कि पूरे इलाके में साफ सफाई भी हो गई है सीएम योगी के इस कदम की नसीर फातिमा का पूरा परिवार तारीफ कर रहा है बल्कि बेटी की शादी में आने के लिए आमंत्रित कर रहा है
युवा ही प्रयागराज है जहां योगी के आदेशों के बाद एक फातिमा के घर पर बुलडोजर चला था लेकिन आज उन्हीं योगी के आदेशों के बाद एक फातिमा क निकाह सम्मान के साथ हो सकेगा… सीएम योगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अपराधियों के लिए जहां काल है वही उत्तर प्रदेश (UP)की पूरी आवाम वो फिर किसी भी मजहब से ताल्लुक क्यों न रहती हो उसके दर्द की उन्हें चिंता है फातिमा की आवाज पर योगी का एक्शन आज पूरे सूबे में चर्चा का विषय इसीलिए तो कहते हैं ये CM जरा दूजे किस्म का है
अस्तित्व न्यूज यूपी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट