बड़ी ख़बरें
Chandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..Asian Games: पंजाब की बेटियों ने चीन में बढ़ाया तिरंगे का मान, शूटिंग गेम्स में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्डPunjab: पंजाब में हथियार तस्करी पर सख्त CM भगवंत मान, बोले, ‘पाकिस्तान से ज्यादा तो..कानपुर के चौबेपुर में एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से संबंध बनाने से किया इंकार तो प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट कर किया लहूलुहान !Raghav Chaddha Weds Parineeti Chopra: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें तस्वीर आईं सामने, दोनों के बीच में दिखाई दी गजब की केमिस्ट्रीRaipur: 188 पदों के लिए व्यापमं से हुई परीक्षा, हाथी के पुल्लिंग के लेकर गोदना के फूल तक ऐसे पूछे गए अजीबो-गरीब सवालChattisgarh Tiger: छत्तीसगढ़ में अब बचे हैं सिर्फ 17 टाइगर, अचानकमार में 2 मादा और 1 नर टाइगर की जरूरत, कहां से लाएगी सरकार

जिसे दिल्ली पुलिस मान रही थी अमन का ’रखवाला’, वही निकला जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता !

दिल्ली। पिछले माह हनुमान जयंती के पर्व पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा हुई थी। उपद्रवियों ने पथराव के साथ वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। स्थानीय लोगों के अलावा दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने तीन नाबालिग समेत 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और पांच के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जिस इंसान को गवाह बनाया, वही क्राइम ब्रांच की जांच में मुख्य साजिशकर्ता निकला। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता तबरेज खान समेत तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

—ताकि पुलिस को उस पर शक ना हो
जहांगीरपुरी हिंसा की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने तबरेज खान को दबोचा था। पथराव के बाद वह लगातार पुलिस के साथ घूम-घूम कर इलाके में अमन कायम करने की बातें कर रहा था। हिंसा के बाद तबरेज डीसीपी समेत तमाम आला अधिकारियों के इर्द-गिर्द ही दिखाई देता था। वह मंच से लेकर सड़क तक अक्सर इलाके की डीसीपी उषा रंगनानी के बगल में ही खड़ा या बैठा दिखाई देता था। इतना ही नहीं, शांति कायम करने का ढोंग करते हुए उसने ही इलाके में तिरंगा यात्रा भी आयोजित की थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो तबरेज का जहांगीरपुरी पथराव में बेहद एक्टिव रोल था। ?

तीन की हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जहीर खान उर्फ जलील (48) और अनाबुल उर्फ शेख (32) और तबरेज (40) को जहांगीरबुरी इलाके से दबोचा गया। झड़प के दिन से ही जहीर खान और अनाबुल दोनों फरार थे। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से और गवाहों के बयानों के आधार पर उनकी पहचान की गई थी। एक अधिकारी के अनुसार, जलील को सीसीटीवी फुटेज में पिस्तौल लहराते हुए देखा गया था और उसने गोली चलाई या नहीं इसकी जांच की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि अनाबुल झड़पों में सक्रिय भागीदार था। पुलिस ने दावा किया कि तबरेज भी हिंसा में सक्रिय रूप से शामिल था, तकनीकी सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर ताजा गिरफ्तारियां की गई हैं।

वीडियो में दिखा तबरेज
हिंसा के बाद के एक वीडियो सामने आया था। जिसमें जहांगीरपुरी में डीसीपी उषा रंगरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी तब तबरेज बगल में बैठकर माइक के जरिए इलाके से पुलिस फोर्स हटाने की गुजारिश कर रहा था। वहीं, एक दूसरा वीडियो जहांगीरपुरी थाने के बाहर का आया, जब गिरफ्तार आरोपियों के परिवार वाले थाने के बाहर इकठ्ठा हुए थे और दोनों समुदाय के लोग थाने के बाहर भी आमने-सामने होकर नारेबाजी करने लगे थे, तब भी तबरेज एक समुदाय के परिवारवालों को थाने के बाहर उकसा रहा था।

एआईएमआईएम छोड़कर कांग्रेस जॉइन की
सूत्रों की मानें तो तबरेज पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का सदस्य था, लेकिन बाद में उसने एआईएमआईएम छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली थी। फिलहाल ये दिल्ली नगर निगम की चुनावों की तैयारी कर रहा था। जबरेज का नाम शाहीनबाग आंदोलन में भी नाम आया था। आंदोलन के वक्त तबरेज महिललाओं को आंदोलन स्थल तक लाया करता था। पुलिस, अब तबरेज के रिकार्ड खंगाल रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस के पास तबरेज के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मौजूद हैं।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities