बड़ी ख़बरें
Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गए

पत्नी ने पति से जमीन बेचवाकर गहने रुपए लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार

चित्रकूट- शादी सुदा महिलाओ के प्रेम प्रसंग और प्रेमी के साथ जाने के तमाम मामले रोज आते है किंतु इन दिनों जहा एसडीएम ज्योति मौर्या की पति के साथ बेवफाई के किस्से आम हो रहे हैं वही चित्रकूट में भी एक धोखेबाज पत्नी का कारनामा सामने आया है। पत्नी ने पहले अपने पति के खेत बेचवा कर गहने बनवाये है और उसके बाद पति के बचे हुए 80 हजार रुपये एटीएम कार्ड और दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी है। अब पीड़ित पति बेचारा पत्नी की तलाश में पुलिस से गुहार लगा रहा है।

मामला चित्रकूट के बरगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदी खुर्द गांव का है जहाँ पत्नी ने अपने पति की जमीन बेचवाकर पहले गहने बनवाए इसके उपरांत खाते में 80 हजार रुपए डलवाकर दो बच्चे साहित फुर्र हो गयी है।
अब पीड़ित पति ने हरदी कला पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
हालांकि तीन दिन बीत जानें के बाद भी पीड़ित पति की कोई सुनवाई नही हुई है।
पीड़ित पति चंद्रपाल दुबे उर्फ बबलू के मुताबिक 10 वर्ष पूर्व रीना बरमैया पुत्री कमल सिंह बरमैया निवासी- सारसडोल थाना-लजनव जिला सिवनी मध्य प्रदेश से प्रेम विवाह हुआ था और दो बच्चे भी हो चुके है। जिनको वह अपने साथ ले गयी है
पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और आमजन से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और बच्चियों को सुरक्षित खोजा जाए। पीड़ित ने अपनी बच्चियो और खुद की जान का खतरा बताया है। पीड़ित पति ने बताया कि उसके प्रेमी द्वारा फोन से धमकियां भी जा रही है । पीड़ित ने मोबाइल नम्बर 701593775 भी शेयर किया है जिससे उसको धमकी दी जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities