Kl rahul wedding: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Kl rahul) बहुत ही जल्द जिंदगी की दूसरी पारी की शुरूआत कर सकते हैं। केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) अथिया शेट्टी (athiya shetty) की वेडिंग सेरेमनी (wedding ceremony) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केएल राहुल को न्यूजीलैंड ( new zealand) के खिलाफ होने वाले वनडे (ODI) और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने निजि कारणों से उन्हे छुट्टी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को परिणयसूत्र में बंधने जा रहे हैं।
केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल 23 जनवरी को खंडाला में शादी करने जा रहे हैं। शादी समारोह में विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली न्यूजलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी केएल राहुल को अच्छा लड़का बता चुके हैं। उन्होने कहा था कि आगे क्या करना है, उन्हे फैसला करना है। जानकारी के मुताबिक केएल राहुल का परिवार भी इस शादी के लिए राजी है। अब दोनों परिवार मिलकर वेडिंग सेरेमनी की तैयारियों में जुटे हैं।