मुम्बई। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा रविवार को अस्पताल से बाहर आईं। एक हाथ में चालीसा तो दूसरे में बजंरगबली की मूर्ति लेकर राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र सरकार पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि, मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को.चुनौती देती हूं कि वे महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ें और मैं उनके खिलाफ खड़ी होऊंगी। राणा ने कहा,हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मैं 14 दिन तो क्या 14 साल भी जेल में रहने को तैयार हूं।
चार दिन के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था। जेल में जमीन पर लेटने से वह बीमार पड़ गई थीं। राणा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें स्पोंडिलाइटिस, सीने और गले के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द की शिकायत थी। रविवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से निकलने के दौरान नवनीत राणा के हाथ में भगवान हनुमान की मूर्ति भी थी।
पूर्वजों के दम पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे
नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे, एक नारी से डर गए और हनुमान चालीस का पाठ के आरोप में जेल भिजवा दिया। लेकिन हम उनसे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आने वाले बीएमसी चुनाव में उन्हें चुनौती देंगे। राणा ने कहा कि, अगर उनमें हिम्मत है तो वह चुनाव लड़कर और जीत कर दिखाएं। राणा ने कहा कि उद्धव ठाकरे जिस कांस्टीट्यूएंसी से चुनाव लड़ेंगे मैं भी वहां उनके सामने चुनाव लडूंगी। उद्धव ठाकरे के सामने एक महिला उम्मीदवार होगी और तब हम यह देखेंगे कि जनता किसके साथ है। राणा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने पूर्वजों के दम पर आज मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं।
14 साल तक जेल में रहने को तैयार
नवनीत राणा ने कहा कि हनुमान चालीसा और जय श्री राम बोलने के लिए मैं 14 दिन क्या चौदह साल भी जेल में रहने को तैयार हूं। जो उद्धव ठाकरे ने किया है उसका जवाब उन्हें जनता जरूर देगी। नवनीत राणा ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुंबई और महाराष्ट्र की जनता पर अत्याचार कर रहे हैं। इसका जवाब आने वाले बीएमसी चुनाव में मुंबई की जनता उन्हें जरूर देगी। नवनीत राणा ने कहा कि मैं खुद शिवसेना के खिलाफ बीएमसी के चुनाव में प्रचार करूंगी।
23 अप्रैल को किया गया था गिरफ्तार
बता दें, नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के आह्वान के बाद ’देशद्रोह’ और ’विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने’ के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्हें एक विशेष अदालत ने सशर्त जमानत दी थी।