T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने 19 ओवरों में तीन विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लास्ट तीन ओवरों में भारतीय टीम को 28 रनों की जरूरत थी। ऋचा (Richa) ने 18वें ओवर में लगातार तीन चौक मारकर मैच को अपने अपनी मुट्ठी में कर लिया।
़
भारतीय टीम अब अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। ग्रुप-बी में इस जीत के साथ टीम इंडिया दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम दो अंक और बेहतर रन रेट के साथ शीर्ष पर है। वहीं, पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम 15 फरवरी को आयरलैंड से भिड़ेगी।
बिग टारगेट चेज का रेकॉर्ड
भारत द्वारा 150 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करना महिला टी20 विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज है। भारत ने इस मामले में वेस्टइंडीज का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वेस्टइंडीज ने 2016 महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 149 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। उसने 2009 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 164 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था।
पाकिस्तान को लगे शुरूआती झटके
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही थी। दूसरे ही ओवर में दीप्ति शर्मा ने जावेरिया खान को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया। जावेरिया छह गेंदों में आठ रन बना सकीं।
पाकिस्तान ने आखिरी पांच ओवर में 58 रन बनाए
आखिरी पांच ओवर में पाकिस्तान ने 58 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया। इस तरह 20 ओवर के बाद पाकिस्तान ने चार विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। वहीं, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
टीम को दी अच्छी शुरूआत
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को सादिया इकबाल ने तोड़ा। उन्होंने यास्तिका को फातिमा सना के हाथों कैच कराया।
इंडिया ने 14 में से 11 मैच जीते हैं
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक टी20 में कुल 14 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान की टीम को तीन मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पिछले छह टी20 मुकाबले में भारत ने पांच, जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। टी20 विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने सामने आ चुकी हैं।