बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

डॉलर के चलते जवाहिरी का ये खास दोस्त बन गया अमेरिका का ‘मुखबिर’ इस तरह से सीआईए ने द्रोन अटैक से अलकायदा चीफ को कर दिया ढेर

नई दिल्ली। अमेरिका ने रविवार की सुबह करीब छह बजे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक घर की बालकनी में बैठे अलकायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया था। खुद इसकी पुष्टि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन घटना के 48 के बाद की थी। इस हमले में तालिबानी गृहमंत्री शरिजुद्दीन हक्कानी के बेटे और एक रिश्तेदार के भी मारे जाने की खबरें हैं। अफगान मीडिया के मुताबिक हक्कानी ने ही अपने सुरक्षित ठिकाने पर तालिबानी सरगना को पनाह दे रखी थी। जवाहिरी की मौत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल पाकिस्तान की भूमिका को लेकर उठ रहा है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि, जवाहिरी के खात्मे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की बहुत अहम भूमिका रही है।

रविवार की सुबह मारा गया था जवाहिरी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार की सुबह अमेरिका के किलर द्रोन ने हमला कर अलकायदा चीफ जवाहिरी को मिशाइल के जरिए मौत के घाट उतार दिया था। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने जिस किलर ड्रोन से जवाहिरी के किले को निशाना बनाया, वह किसी खाड़ी देश जैसे कतर से उड़कर पाकिस्तान के रास्ते काबुल तक गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि यह ड्रोन विमान बिना जनरल बाजवा की मंजूरी के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से उड़कर नहीं जा सकता था। अमेरिकी किलर ड्रोन को रास्ता देने का ही इमरान खान विरोध करते थे लेकिन शहबाज राज में अमेरिका को यह मंजूरी दी गई।

पाक सेना प्रमुख से मिला था अमेरिका सेना का अफसर
पाकिस्तानी पत्रकार कामरान यूसुफ ने खुलासा किया है कि जवाहिरी पर हमले से दो दिन पहले ही अमेरिकी सेना के एक शीर्ष जनरल ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा से बातचीत की थी। कामरान ने कहा कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान इस पूरे अभियान का हिस्सा था। वहीं जापानी मीडिया ने खुलासा किया था कि बाजवा ने अमेरिका से पाकिस्तान को लोन देने के लिए गुहार लगाया था। मीडिया रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ भी अभी कुछ दिनों पहले ही अमेरिका के दौरे पर गए थे। जनरल बाजवा के बातचीत और आईएसआई चीफ के दौरे से जवाहिरी के शिकार में पाकिस्तानी भूमिका की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है।

इस वजह से अमेरिका की मदद
दरअसल, पाकिस्तान को आईएमएफ से लोन लेना है जो बिना अमेरिका की मंजूरी के नहीं मिल सकता है। इसी वजह से बाजवा ने अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी से बातचीत की थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका ने अलकायदा चीफ के बदले पाकिस्तान को आईएफएम के साथ ही खुद आर्थिक मदद की भरोसा दिया है। दक्षिण एशियाई मामलों के विशेषज्ञ माइकल कुगलमैन ने भी कहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तान ने इस कार्रवाई में अमेरिका की मदद की हो। कुगलमैन ने कहा, जब अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मारा था तब इस्लामाबाद और वॉशिंगटन के बीच रिश्ते बहुत खराब हो गए थे। संभवतः पाकिस्तानी मदद के साथ अब अमेरिका के अलकायदा सरगना जवाहिरी का अंत करने के बाद इस्लामाबाद को आने वाले वर्षों में बहुत बड़ा फायदा हो सकता है।

अस्थिरता पैदा कर सकता है पाकिस्तान
अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने काबुल में अल जवाहिरी की मौत पर पाकिस्तानी सेना की जनरल कमर जावेद बाजवा की अमेरिका से मांगी गई मदद पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पश्चिमी देशों की मदद से अफगानिस्तान में न सिर्फ सुरक्षा और वित्तीय व्यवस्थाओं में अस्थिरता ला रहा है, बल्कि यह साबित करने की कोशिश भी कर रहा है कि वह किस हद तक जाकर अस्थिरता पैदा कर सकता है। सालेह ने बीते कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से काबुल दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह डेलिगेशन पाकिस्तानी सेना की शह पर अफगानिस्तान आया था। पूर्व उप राष्ट्रपति सालेह ने अफगानिस्तान के हक्कानी नेटवर्क पर भी सवाल उठाए हैं।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities