Brijbhushan Sharan Singh: अंतराष्ट्रीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर में तीन दिनों तक धरने पर बैठे रहे। पहलवानों बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। खेल मंत्री ने जांच समिति गठित करने का अश्वासन दिया था, इसके बाद पहलवानों ने प्रोटेस्ट खत्म कर दिया था। इन विवादों के बीच गोंडा में संघ के अध्यक्ष और बीजेपी से सांसद बृजभूषण सिंह ने सीनियर नेशनल ओपेन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
स्टेडियम में आज देश भर से काफी संख्या में महिला और पुरुष पहलवान प्रतिभाग करने के लिए नन्दिनी नगर पहुंच गए हैं। तीन दिवसीय टूर्नामेंट मे कुश्ती के सभी भारवर्गों में पुरुषों के फ्रीस्टाइल और ग्रीकोरोमन तथा महिलाओं के फ्रीस्टाइल के मुकाबले कराए जाएंगे।
कुश्ती संघ के अध्यक्ष के तौर पर पावर सीज होने के बावजूद सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंच पर हैं और उनके बेटे गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, कुश्ती संघ उपाध्यक्ष करन भूषण सिंह, भाजपा विधायक अजय सिंह व पलटूराम इस दौरान उनकी पूरी भागीदारी है।