दिल्ली में यमुना नदी बीती रात से खतरे के निशान से नीचे बह रही है जिससे निचले इलाके के लोगों को अपने घरों तक लौटने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं यह भी कहा जा रहा कि जो लोग बाढ़ के दौरान फुटपाथ पर रहे हैं और राहत शिविरों में नहीं रहे हैं उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा..
दिल्ली में यमुना नदी अब खतरे के निशान के नीचे आ चुकी है, जिससे निचले इलाकों के लोगों को राहत मिली है। हालांकि यमुना नदी में आज हथिनी कुंड बैराज से दोपहर एक बजे दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है, जिसका असर अगले दो दिन में दिखने का अनुमान है।
वहीं ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तान की सीमा हैदर वापस अपने वतन नहीं जाना चाहती। इससे बेहतर वह भारतीय जेल को समझती है। दूसरी तरफ सोनीपत में आचार्य मनीष मणिपुर वायरल वीडियो के आरोपियों का सिर काटकर लाने वाले के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।